यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में सामने आ रहे हैं तो बीजेपी की काट के लिए एसपी सुप्रीमो अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव से हाथ मिला लिया है. दोनों की पार्टी इस बार साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. छह साल के अलगाव के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव साथ आ गए हैं. इस बारे में आजतक से खास बातचीत की यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे एक रहकर लड़े हैं, उनको हमने 2014 और 2017 में हराने का काम किया है. हमने बुआ-भतीजे को हराने का काम किया है. उनके गठबंधन से हमें कोई फरक नहीं पड़ेगा. देखें और क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या.
In a major development, the first family of the Samajwadi Party has united once again ahead of the crucial electoral battle of 2022. Here's what Deputy CM Keshav Prasad Maurya said about the coalition.