Uttar Pradesh Election Results 2022: ऐसे तो योगी की जीत का जश्न पूरा उत्तर प्रदेश क्या पूरा भारत मनाता दिख रहा है. हर तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता नाचते गाते और जश्न में लबरेज दिख रहे हैं. गुलाल में रंगे कार्यकर्ता एक दुसरे को मिठाई खिलाते हैं और फिर ढोल पर नाचते हैं. इस दौरान अब एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें किन्नर भी योगी की जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. ये खुश और नाचते किन्नर योगी आदित्यनाथ की जीत से खासे खुश हैं और ख़ुशी में झूम रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
The election to 403 assembly constituencies of Uttar Pradesh was held over seven phases from February 10 to March 7. The counting of votes began at 8 am today. Meanwhile Eunuchs seen celebrating CM Yogi victory. Watch this video to know more.