उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकि हैं और यूपी सरकार अजय टेनी के मामले में घिर गई है. विपक्ष लगातार लखीमपुर खीरी मामले में राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा मांग रहा है. लखीमपुर खीरी में टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपनी गाड़ी से कुचलकर कई किसानों की हत्या कर दी थी. इसके बाद कई दिनों तक वो लापता रहे लेकिन सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आशीष पूछताछ के लिए हाजिर हुए. अजय टेनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करके और ज्यादा मुसीबत मोल ले ली है. राहुल गांधी ने संसद में ही लखीमपुर का मुद्दा उठाया और टेनी को क्रिमिनल बता दिया. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.