यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में जोश और हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई है. झानों में बीजेपी 266 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 131 के आंकड़े पर अटकी है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी. वहीं, इस जीत से अभिभूत दिल्ली बीजेपी दफ्तर में एक दिलचस्प शख्स दिखाई दिया. बिहार से एक कार्यकर्ता हनुमान का भेष बनाकर दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचा. शख्स ने मोदी को राम और योगी को लक्ष्मण बताया.