Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ रही है. रुझानों के अनुसार बीजेपी 250 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. लखनऊ के बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई है और जश्न शुरू हो चुका है. सुबह से अब तक बीजेपी कार्यकर्ता शांत दिखाई पड़ रहे थे लेकिन अब उनका जोश देखते ही बन रहा है. वाराणसी के 8 में से 5 सीटों पर बीजेपी आगे तो वहीं लखनऊ के सरोजनीनगर में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है. वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं. देखें वीडियो.
BJP is moving towards a full majority in Uttar Pradesh. According to the trends, BJP is leading on 250 seats. There is tremendous enthusiasm among BJP workers. A crowd of workers has gathered outside the BJP office in Lucknow and the celebrations have started. Watch this video.