समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सभी मामलों में जमानत मिल गई है. वो सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं. अब्दुल्ला आजम खान पिछले 23 महीने से सीतापुर जिला कारागार में बंद थे. बता दें कि उन्हें कुल 43 मामलों में जमानत मिली है. जेल से रिहाई के बाद भारी भीड़ के साथ उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हुआ. जेल से बाहर आने के बाद अब्दुल्ला आजम खान ने आजतक से खास बातचीत करते हुआ कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.