उत्तर प्रदेश चुनाव बेहद नजदीक हैं. इस बीच हर पार्टी अपने दांव खेल रही है. आगामी चुनाव के लिए हर पार्टी का अपना मुद्दा है. उतर प्रदेश की बागडोर हर पार्टी अपने हाथ में रखना चाहती है इसीलिए काफी महीनों पहले से ही चुनावों की तैयारी जोरोशोरों पर है. इसी बीच आजतक ने साल 2002 से UP का क्या रहा चुनावी हिसाब-किताब ये जानने की कोशिश की? इस वीडियो में देखें 2012 से आखिर क्या रहे उत्तर प्रदेश के चुनावों में सभी पार्टियों के आंकड़े. देखिए ये वीडियो.
Uttar Pradesh elections are round the corner. Meanwhile, every party is giving its best to woo the voters. In this video, we will tell you about the electoral figures of all the parties since 2012. Watch this video for more.