ये वही अयोध्या हैं जहां से 2022 चुनाव के लिए तमाम सियासी दलों ने राम लला का आशीर्वाद लेकर चुनावी अभियान का शुभारंभ किया. अब इसी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी ने अपना हिंदुत्व कार्ड चल दिया, अपने अंदाज में. अयोध्या में Bjp अध्यक्ष नड्डा की अगुवाई में बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने राम की नगरी में हाजरी लगाई, वैदिक मंत्रों के सात विधिवत पूजा अर्चना की. काशी के बाद अयोध्या भ्रमण पर निकली बीजेपी ब्रिगेड का प्लान क्या है. ये रिपोर्ट देखिए
In Ayodhya, with BJP President JP Nadda, all the Chief Ministers of BJP-ruled states reached Ayodhya. After Kashi, what is the plan of the BJP Brigade on the Ayodhya tour. Watch Video to know more.