उत्तर प्रदेश की सियासत एक्सप्रेस वे पर रफ्तार पकड़ रही है लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति का असली अखाड़ा गांव की पगडंडियों से होकर गुजरता है. गांव, जहां विकास के पहिए की रफ़्तार या तो थम जाती है या फिर इतनी धीमी होती जाती है कि गति का अहसास तक नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी के शहरी इलाक़ों के कायाकल्प की तस्वीर तो लोगों के सामने हैं पर क्या बदलाव की ये बयार गांवों तक पहुंची है? ये जानने के लिए बुलेट रिपोर्टर की टीम पहुंची जयापुर गांव जिसे पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2014 में गोद लिया था. देखिए ये रिपोर्ट.
Everyone witnessed the picture of development in the urban areas of Varanasi, the constituency of Prime Minister Narendra Modi, but has the villages in Modi's constituency also changed? Watch this episode of Bullet Reporter.