मोदी और शाह की बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि वो हर पल, हर समय चुनावी मोड में रहती है. राजनीतिक जानकार और प्रधानमंत्री के कट्टर विरोधी भी कबूल करते हैं कि मोदी विपक्ष से हमेशा एक कदम आगे रहते हैं. उनकी राजनीतिक समझ बहुत तेज है. इसकी ताजा मिसाल तीनों कृषि कानूनों की वापसी का फैसला है. जो किसान सालभर से धरने पर बैठे थे वो आज जश्न मना रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या तीनों कृषि कानून वापसी के फैसले से किसानों का गुस्सा खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री के इस कदम का आने वाले 5 राज्यों के चुनाव पर क्या असर होगा? साल डेढ़ साल से सरकार को घेरने के लिए बन रही विपक्ष की रणनीतियां क्या ढेर हो जाएंगे? क्या ये मास्टरस्ट्रोक है या फिर चुनावी मजबूरी? देखिए.
Prime Minister Narendra Modi announced the decision to repeal the three farm laws brought by the government in 2020 to reform the agricultural sector. Political pundits are calling this a big step by the BJP ahead of the crucial assembly elections coming in five states. Watch this report.