Uttar Pradesh में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के चेहरे को आगे करके चुनावी रण में उतर चुकी है, लेकिन कैसे Yogi Adityanath 26 साल की उम्र में सांसद और 45 साल की उम्र में देश के सबसे बडे सूबे के सीएम बनने वाले महंत योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर कैसा रहा? Ajay Singh Bisht से CM कैसे बने योगी आदित्यनाथ, देखिए इस Report में. इसी बीच सवाल ये कि क्या UP Ki Janta Yogi को सत्ता के सिंहासन पर फिर से विराजमान कराएगी या नहीं?