उत्तर प्रदेश में पहले दौर में 10 फरवरी को मतदान है. यानी चुनाव प्रचार में हफ्तेभर का समय बाकी है. जाहिर है हमले अभी और तेज होंगे. यूपी में चुनाव प्रचार धुआंधार चल रहा है. चंद रोज पहले योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों की गर्मी 10 मार्च को शांत कर देने का दावा किया था. तो अखिलेश यादव के चुनावी साझेदार जयंत चौधरी ने भी इसी अंदाज में जवाब दिया है. जयंत ने वोटरों से अपील की है कि बीजेपी नेताओं की चर्बी उतार दें. उत्तर प्रदेश के चुनाव में गरमी पर गरमागरमी हो रही है. आज यूपी में जोरदार प्रचार का दिन रहा, योगी ने गर्मी शांत करने का दावा किया था. तो आज अखिलेश का भी जवाब आया. देखिए.
Uttar Pradesh elections are round the corner. The first round of voting in UP is to be held on February 10. Only a week is left for the first phase of voting. Yogi is continuously attacking Akhilesh Yadav in his speeches. Now, Akhilesh has also attacked back at UP CM. Watch.