Advertisement

योगी बन गए सूबे के सेनापति, अब 'हिंदू युवा वाहिनी सेना' का क्या?

समर्थकों की सियासी भक्ति और इसी संगठन की ताकत से योगी आदित्यनाथ का कद गोखपुर में लगातार बढ़ता रहा है और वो पांच चुनावों से अपराजेय बने रहे.

योगी की कामयाबी के पीछ हिंदू युवा वाहिनी की अहम भूमिका योगी की कामयाबी के पीछ हिंदू युवा वाहिनी की अहम भूमिका
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

हिंदू युवा वाहिनी सेना के सर्वेसर्वा योगी आदित्यनाथ हैं जो अब पूरे सूबे के सेनापति बन गए हैं. योगी के राजयोग पर इस सेना का हौसला सातवें आसमान पर है. लेकिन सवाल ये है कि खुद योगी के लिए इस सेना की अब क्या अहमियत बची, तब जबकि वो यूपी की सर्वोच्च सियासी पद पर विराजमान हो चुके हैं. सवाल है हिंदू युवा वाहिनी का भविष्य क्या है?

Advertisement

समर्थकों की सियासी भक्ति और इसी संगठन की ताकत से योगी आदित्यनाथ का कद गोखपुर में लगातार बढ़ता रहा है और वो पांच चुनावों से अपराजेय बने रहे.

योगी को कामयाबी के शिखर पर बिठाने में इस संगठन का कितना हाथ रहा जरा ये जान लीजिए:-

- योगी आदित्यनाथ ने 2002 के अप्रैल में रामनवमी के दिन हिंदू युवा वाहिनी सेना का गठन किया था.
- योगी आदित्यनाथ ने इसका गठन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत किया था.
- गठन के वक्त योगी ने इसे एक विशुद्ध रूप से सांस्कृतिक संगठन बताया था जिसका मकसद हिंदूविरोधी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकना बताया गया.
- हिंदू युवा वाहिनी के गठन से पहले दो चुनावों में योगी लोकसभा चुनाव हारते-हारते जीत पाए थे.
- 1998 का चुनाव योगी ने 26 हजार मतों से जीता था और 1999 का चुनाव सिर्फ 7322 मतों से.
- हिंदू युवा वाहिनी का गठन करते ही योगी की जीत का फासला बड़ा होता चला गया, 2014 का लोकसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीता.
- योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी को गोरखपुर के दायरे से बाहर निकालकर पूरे पूर्वांचल में इसकी मजबूत नेटवर्किंग की.
- हिंदू युवा वाहिनी की ताकत इतनी बढ़ गई कि इसकी बुनियाद पर योगी आदित्यनाथ बीजेपी के भीतर दबाव बनाते रहे और अपनी बातें मनवाते रहें.
-2002 के चुनाव में गोरखपुर शहर से योगी ने हिंदू युवा वाहिनी का उम्मीदवार उतारकर बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार को हरवा दिया.

Advertisement

बीजेपी पर जब भी दबाव बनाने की नौबत आई, योगी ने हिंदू युवा वाहिनी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया लेकिन सवाल है कि अब योगी को इस संगठन की क्या कोई जरूरत रह गई है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement