Advertisement

कई अखिलेश समर्थक आत्मदाह को तैयार तो कई बोले- भगवान नेताजी को दें सदबुद्धि

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किए जाने पर अखिलेश समर्थक गुस्से में हैं और वो खुलकर अखिलेश के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.

अखिलेश समर्थक फैसला वापस लेने की कर रहे हैं मांग अखिलेश समर्थक फैसला वापस लेने की कर रहे हैं मांग
अमित कुमार दुबे
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

उत्तर प्रदेश में चुनाव में पहले समाजवादी पार्टी में बिखराव के दरवाजे पर खड़ी है. कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किए जाने पर अखिलेश समर्थक गुस्से में हैं और वो खुलकर अखिलेश के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. कुछ समर्थक 'आज तक' के कैमरे में अखिलेश के समर्थन में होने के साथ-साथ कुछ भी करने को तैयार दिखे.

Advertisement

अखिलेश के लिए जान दे भी देंगे और जान ले भी लेंगे.
सपा में संग्राम के पीछे बीजेपी का हाथ है, सपा के बड़े नेता इस पर दें ध्यान.
अखिलेश के साथ नाइंसाफी, हम सीएम के साथ हैं.
अगर अखिलेश के निष्कासन का फैसला वापस नहीं लिया गया तो हम आत्मदाह कर लेंगे.
समाजवादी पार्टी का जिम्मेदार कार्यकर्ता हूं, लेकिन इस वक्त मैं अखिलेश के साथ.
मेरी मुलायम से विनती... वो अखिलेश के पिता हैं और उन्हें माफ कर दें.
अखिलेश ने कुछ गलत नहीं किया है. मुलायम को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं.
अखिलेश हमारे सीएम हैं अगर फैसला नहीं पलटा तो अन्न त्याग देंगे.
नेता जी को भगवान सदबुद्धि दें, ताकि को अपने-पराये में पहचान कर सकें.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement