Advertisement

अमर सिंह का अख‍िलेश पर हमला- सपा को बताया बलात्कारी, गैंगस्टर पार्टी

राज्यसभा सांसद अमर सिंह राज्यसभा सांसद अमर सिंह
मौसमी सिंह
  • मऊ ,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

मुलायम सिंह के करीबी नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा को बलात्कारी, गैंगस्टर पार्टी बताया है और राज्य में सड़कों के निर्माण को अरबों का घोटाला बताया है.

जनता सिखाएगी सबक
अमर सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि यूपी में सड़कों का निर्माण सिर्फ कागजों पर हुआ है और इस चुनाव में यूपी की जनता इस बार अखिलेश को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि सहारनपुर से लखनऊ तक सड़क निर्माण असल में 4,000 करोड़ रुपए का घोटाला है. सड़क का निर्माण सिर्फ फाइलों में हुआ है.

Advertisement

मोदी की तारीफ
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है और न ही वह किसी मसले का सांप्रदायीकरण कर रहे हैं. पीएम श्मशान और कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं, सिर्फ कब्रिस्तान का नहीं.

अमर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पहले मौत का सौदागर कहा गया तो वे पीएम बन गए, अब उन्हें गधा और रावण कहा जा रहा है, तो 11 तारीख को राज्य में सपा के कुशासन का अंत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गुजरात के दंगे अगर दंगे थे तो क्या मुजफ्फर नगर के दंगे खेल-कूद कार्यक्रम थे?

अमर सिंह ने तीखे बोल बोलते हुए कहा, 'ईश्वर का शुक्र है कि मैं इस बलात्कारी, गैंगस्टर पार्टी का सदस्य नहीं हूं. यही उनका कारनामा है जो प्रदेश की जनता हरतरफ देख रही है.

उन्होंने कहा, 'सपा नेता गायत्री प्रजापति एक बीपीएल कार्ड धारक से करोड़पति बन गए. सपा नेता अरुण वर्मा पर भी एक राजपूत लड़की के साथ गैंगरेप करने के आरोपी हैं. अमेठी के उम्मीदवार पर बलात्कार का मामला दर्ज है, लेकिन अख‍िलेश कुछ नहीं बोल रहे. राहुल गांधी ने भी इस पर एक शब्द नहीं बोला.'

Advertisement

बता दें कि समाजवादी पार्टी में जब कलह सामने आई थी तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सार्वजनिक मंचों से झगड़े के लिए सीधे तौर पर अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement