Advertisement

यूपी चुनाव: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने आयोग से इस गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय करने की मांग की.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने आयोग से इस गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय करने की मांग की.

चुनाव आयोग से शिकायत में बीजेपी नेताओं ने कहा कि यूपी में बड़ी तादाद में मतदाता सूची में गड़बड़ी के प्रमाण मिले हैं. उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद मतदाता सूची से नाम डिलीट होना सवाल खड़े करता है.

Advertisement

वोटिंग सुनिश्चित करे आयोग
अपनी शिकायत में बीजेपी ने आयोग से अगले दो चरणों में इस मामले का संदर्भ लेने की अपील की. आयोग को लिखा कि यूपी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण में वोटर आईडी कार्ड वाले सभी वोटरों को वोट डालने की व्यवस्था की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement