Advertisement

अखिलेश की स्मार्टफोन योजना की शिकायत लेकर बीजेपी पंहुची चुनाव आयोग

बीजेपी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर तथा चुनाव प्रबंधक कुलदीप पति त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सपा सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर लगातार पंजीकरण किया जा रहा है, जो खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने अखिलेश यादव के स्मार्टफोन योजना में चल रहे पंजीकरण के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर तथा चुनाव प्रबंधक कुलदीप पति त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सपा सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर लगातार पंजीकरण किया जा रहा है, जो खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

Advertisement

बीजेपी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी वेबसाइट को तुरंत बंद किये जाने तथा स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर आचार संहिता उल्लंघन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

फिलहाल चुनाव आयोग ने इस पर कोई फैसला नहीं दिया है. अखिलेश यादव की यह महत्वाकांक्षी योजना पिछले साल सितम्बर में लांच हुई थी जिसमे कोई भी शख्स खुद सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इसके तहत सरकार 18 साल से ऊपर के युवाओं को मुफ़्त में स्मार्टफोन बांटेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement