Advertisement

यूपी में कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट

राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. सपा प्रदेश की 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी.

सपा और कांग्रेस गठबंधन में लड़ रहे हैं चुनाव सपा और कांग्रेस गठबंधन में लड़ रहे हैं चुनाव
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में वाराणसी नॉर्थ, मोहम्मदाबाद, मनकापुर, महाराज गंज, मुंगरा बादशाहपुर, सोनभद्र की दूधी, कदीपुर, प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज, गोरखपुर की कैम्पियर गंज सीट से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

कांग्रेस की ओर से जिन नौ उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है उन सीटों पर चौथे, पांचवें, छठे और सांतवें चरण में मतदान होना है. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. सपा प्रदेश की 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement