Advertisement

सैफई में दिखा मुलायम परिवार का चुनावी भाईचारा, साधना हुईं भावुक

इटावा के सैफई में मुख्यमंत्री की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, 'सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी, पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है.

मुलायम परिवार के 11 सदस्यों ने सैफई में किया वोट मुलायम परिवार के 11 सदस्यों ने सैफई में किया वोट
अमित कुमार दुबे
  • सैफई,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के सैफई में रविवार को पूरा मुलायम परिवार शिवपाल यादव के पक्ष में मतदान करने उतरा. लेकिन इस पारिवारिक एकजुटता में भी जगह-जगह दरार दिख ही गई. मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता पहली बार सैफई में कैमरे के सामने खुलकर बोलते देखा गया. प्रतीक और अखिलेश को अपनी दो आंखें बताकर साधना गुप्ता ने ये भी साफ कर दिया कि सियासी परिवार की आंखें अलग किस्म की होती हैं और लक्ष्य से कभी नहीं भटका करतीं.

Advertisement

... लेकिन सिंगल फ्रेम में नजर नहीं आया यादव परिवार
कुल मिलाकर मुलायम परिवार के 11 सदस्यों ने रविवार को एक के बाद एक सैफई पहुंचकर मतदान किया. मौका तो सिंगल फ्रेम में संपूर्ण फैमिली की तस्वीर का बनता था लेकिन वो मौका मिस हो गया छोटे-बड़े-मंझोले सभी आए लेकिन हम साथ-साथ हैं वाली फील नहीं आ पाई.

शिवपाल के लिए वोट डालने पहुंचा मुलायम परिवार
दरअसल तीसरे चरण में रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कुनबे ने इटावा के सैफई में मतदान किया और सपा के जीतने का दावा दिया. रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई में वोटिंग करने पहुंचे और मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन दबाया.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेंगे और नंबर दो शिवपाल होंगे. मुलायम ने कहा, 'साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है. अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाएगा.

अखिलेश ने कहा- साइकिल सबकी
वहीं मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सैफई में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'सपा सरकार से ही विकास की रफ्तार बढ़ेगी, हमने खुशहाली और विकास के लिए वोट दिया है. चुनाव चिह्न साइकिल सभी के लिए है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें. प्रदेश के विकास की गति बनाए रखने के लिए अपना वोट जरूर करें.

बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन का तर्क
गठबंधन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के रूप में साइकिल को हाथ का साथ मिला है, अब साइकिल को हाथ का साथ मिला है तो ये और तेज चलेगी. सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन बहुत जरूरी था. मोदी और शाह इसीलिए इतना बौखलाए हुए हैं, उन्हें अपने पैर तले की जमीन खिसकती दिख रही है'.

यूपी में फिर सरकार बनाने का दावा
पार्टी में भितरघात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा, 'नेताजी ने पार्टी के लिए वोट मांगा है. उनका आशीर्वाद हमारे साथ है, हम भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनेगी.' उधर, जसवंतनगर से सपा उम्मीदवार शिवपाल ने भी मतदान कर सपा की जीत का दावा किया.

Advertisement

रामगोपाल यादव की पत्नी के साथ डिंपल ने डाला वोट
इटावा के सैफई में मुख्यमंत्री की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, 'सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी, पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है. पहले कुछ मतभेद थे, लेकिन अब नहीं है. झगड़ा लगाने वाले पाटी से बाहर कर दिए गए हैं.'

रामगोपाल ने भी शिवपाल के लिए डाला वोट
सपा के महासचिव प्रो. रामगोपाल ने भी सैफई में वोट डाला. उन्होंने कहा, 'चुनाव में समाजवादी पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. भाजपा और बसपा की इस बार करारी हार तय है. उत्तर प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा साइकिल को वोट दे रही है, क्योंकि चाहती है कि विकास का काम यूं ही चलता रहे.'

वोटिंग के बाद प्रतीक का 'एकजुटता' नारा
अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने भी सैफई में वोट डाला. उन्होंने कहा, 'आज यहां कोई वोट डालने बीएमडब्ल्यू से आया होगा तो कोई ऑडी से, लेकिन वोट तो साइकिल को ही देकर जाएगा. आने वाला साल साइकिल और पंजे का साल है, मुझे लगता है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी इस कॉम्बिशेन का असर दिखेगा. सपा में राजनीतिक मुद्दों का झगड़ा था, परिवार का नहीं. बाद में झगड़ा सुलझा लिया गया.'

Advertisement

अपर्णा ने भी भरीं जीत की हुंकार
लखनऊ कैंट से सपा उम्मीदवार और पत्नी अर्पणा के बारे में पूछ जाने पर प्रतीक ने कहा, 'अपर्णा जरूर जीतेंगी, उन्होंने काम किया है. उन्हें ऐतिहासिक जीत मिलेगी.' उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि दोनों भाइयों के बीच रिश्ता काफी अच्छा है. लखनऊ में मतदान करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा, 'सपा की जीत पक्की है, अगर अब भी किसी को संदेह है तो उसका भगवान ही मालिक है.'

साधना गुप्ता ने की अखिलेश की सराहना
सैफई में मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता भी मतदान करने पहुंचीं. उन्होंने अखिलेश यादव की जमकर सराहना की. साधना यादव ने कहा, 'प्रतीक और अखिलेश दोनों मेरे बेटे हैं. ये दोनों मेरी दो आंखें हैं, जो लोग सौतले की बात कर रहे हैं, वे अन्याय कर रहे हैं. वे अटकल लगाते हैं, उनको शायद पता नहीं है कि मेरा पूरा समर्थन अखिलेश को है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement