Advertisement

बेटे अखिलेश पर फिर 'मुलायम' हुए नेताजी, 9 से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

पिछले काफी समय से परिवार में चले घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद सपा पर नियंत्रण खो चुके नेताजी मुलायम सिंह यादव फिर बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. कांग्रेस से गठबंधन का विरोध कर रहे मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो 9 फरवरी को मुलायम चुनावी अभियान शुरू कर सकते हैं.

मुलायम करेंगे सपा के लिए प्रचार मुलायम करेंगे सपा के लिए प्रचार
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

पिछले काफी समय से परिवार में चले घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद सपा पर नियंत्रण खो चुके नेताजी मुलायम सिंह यादव फिर बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. कांग्रेस से गठबंधन का विरोध कर रहे मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो 9 फरवरी को मुलायम चुनावी अभियान शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

अखिलेश को दिया आशीर्वाद
पहले मुलायम सिंह ने सपा और कांग्रेस के गठंबधन का विरोध किया था. अब नेताजी ने अखिलेश को आर्शीवाद दिया है. हालांकि, ये साफ नहीं किया है कि वे प्रचार सिर्फ सपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे या गठबंधन के लिए करेंगे. मुलायम सिंह दिल्ली में हैं. इससे पहले मुलायम ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करें.

पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार तेज
यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है. ऐसे में पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी में प्रचार अभियान तेज हो गया है. सीएम अखिलेश यादव, बीसएपी चीफ मायावती प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं. बीजेपी से योगी आदित्यानाथ औऱ संजीव बालियान समेत कई नेता चुनावी समर में अभियान शुरू कर चुके हैं. पीएम मोदी भी 4 फरवरी से मैराथन कैंपेन शुरू कर रहे हैं.

Advertisement

शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ से अभियान शुरू किया था. शनिवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव आगरा में साझी रैली करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement