Advertisement

वाराणसी की सारी सीटें BJP जीतेगी: मुरली मनोहर जोशी

कभी वाराणसी से सांसद रहे और पीएम मोदी की वाराणसी से प्रत्याशी होने पर विरोध दर्ज कराने वाले बीजेपी नेता व सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि इस बीच माहौल तेजी से नरेंद्र मोदी के पक्ष में बना है. मोदी के जनता से संवाद करने का उन्हें फायदा मिलेगा और वे सभी 8 सीटें जीतेंगे.

मुरली मनोहर जोशी मुरली मनोहर जोशी
हिमांशु मिश्रा
  • वाराणसी,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

कभी वाराणसी से सांसद रहे और पीएम मोदी की वाराणसी से प्रत्याशी होने पर विरोध दर्ज कराने वाले बीजेपी नेता व सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि इस बीच माहौल तेजी से नरेंद्र मोदी के पक्ष में बना है. मोदी के जनता से संवाद करने का उन्हें फायदा मिलेगा और वे सभी 8 सीटें जीतेंगे. वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मन का आदर मतदान में भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement

वाराणसी पुराना सांस्कृतिक हब
वे कहते हैं कि वाराणसी तो विश्व का सबसे पुराना सांस्कृतिक हब रहा है. वाराणसी में बहुत बड़े-बड़े लोगों ने जन्म लिया है. वे कहते हैं कि वाराणसी के बढ़ते हुए प्रभाव से लोग आतंकित हैं और ऐसा होना संभव भी है.

बीजेपी सरकार न बनने से होगी दिक्कत
वे कहते हैं कि जनता ने पिछली बार तय किया था कि प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बने. अब अगर प्रदेश में उनके नेतृत्व वाली सरकार बनती है तो अपेक्षाकृत तेजी से काम होंगे. वे प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहते हैं.

सभी पार्टियां दे रही विकास का नारा
वे कहते हैं कि इस बार इतना तो हुआ है कि सभी पार्टियां विकास का नारा दे रही हैं. अखिलेश ने कुछ किया या नहीं. मायावती ने कुछ किया या नहीं सबकुछ जनता देख रही है. आज अखिलेश यादव और मायावती भी विकास की बात कर रहे हैं. बीजेपी तो पहले से ही विकास पर चुनाव लड़ती रही है. ये दोनो भी विकास की तरफ आ गए हैं. ये अच्छा लक्षण है. वे अंत में कहते हैं कि उनकी तो होली मननी तय है अब देखना ये होगा कि दिवाला किसका निकलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement