Advertisement

PM का वार- हार के डर से अखिलेश का चेहरा लटका, जवाब मिला- आप लोग चेक कराएंगे ब्लड प्रेशर

यूपी के चुनाव में हौसले पस्त करने वाली जुबानी जंग तेज हो चली है. इस जंग में मुद्दे नहीं एक-दूसरे को अपमानित करने की मंशा जीतती दिख रही है. चिंता वाली बात ये है कि इस जंग में मोदी और अखिलेश-राहुल गांधी जैसे सूरमा भी शामिल हैं.

यूपी चुनाव में जुबानी जंग तेज यूपी चुनाव में जुबानी जंग तेज
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

यूपी के चुनाव में हौसले पस्त करने वाली जुबानी जंग तेज हो चली है. इस जंग में मुद्दे नहीं एक-दूसरे को अपमानित करने की मंशा जीतती दिख रही है. चिंता वाली बात ये है कि इस जंग में मोदी और अखिलेश-राहुल गांधी जैसे सूरमा भी शामिल हैं.

यूपी चुनाव में जुबानी जंग तेज
दरअसल तीसरा दौर आते-आते यूपी का चुनाव आग का दरिया बनता जा रहा है. हौसले पस्त करने वाले हमले हो रहे हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाला जवाब दिया जा रहा है. इन हमलों से चुनावी हवा हर रोज पहले से ज्यादा गर्म होने लगी है.

Advertisement

अखिलेश का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव सपा की स्थिति खराब होते देख अखिलेश यादव का चेहरा लटक गया है. जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि यूपी में सपा जीत रही है और सभी चरणों के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं को अपना ब्लड प्रेशर चैक कराना पड़ेगा. ये नए जमाने का चुनावी मुकाबला है, तकनीकी का जमाना है, इसलिए हमला होते ही लगे हाथों हिसाब बराबर कर लिया जाता है. इंतजार करने की जहमत नहीं उठाई जाती.

गठबंधन पर पीएम का प्रहार
यूपी के फतेहपुर में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'अखिलेश चुनाव के शुरू में कहते थे कि अकेले जीतेंगे, लेकिन अब कह रहे हैं कि एसपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. यानी उनका भरोसा डगमगाने लगा है.' उन्होंने कहा कि एसपी-कांग्रेस गठबंधन डूबता जहाज है, दोनों डूबते दलों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया है.

Advertisement

अब तक 209 सीटों पर हुई वोटिंग
वहीं राहुल और अखिलेश ने रविवार को झांसी में रैली की. यहां पीएम मोदी को जवाब देने की कुछ जिम्मेदारी राहुल गांधी ने भी निभाई. राहुल ने कहा कि बिहार की तरह हार के बाद मोदी के मुंह से यूपी शब्द नहीं निकलेगा. तीन चरण के बाद 209 सीटों की किस्मत जनता ने तय कर दी है. लेकिन नेताओ के दावे देखकर ये कहना मुश्किल है कि ऊंट किस करवट बैठेगा. चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को है जब 2 जिले के 53 सीटों पर वोट पड़ेंगे. सात चरण आते-आते जुबानी हमले की तपिश सातवें आसमान पर होने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement