Advertisement

समाजवादी पार्टी के 'प्रोफेसर' उतरे प्रचार मैदान मे, इटावा में सीएम को बताया पीएम पद के काबिल

सोमवार को यहां एक जनसभा के दौरान रामगोपाल यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साल 2019 में पीएम की कुर्सी के काबिल दावेदार हो सकते हैं. यादव का कहना था कि पारिवारिक कलह के बाद सीएम की लोकप्रियता बढ़ी है.

इटावा में प्रचार मैदान में उतरे रामगोपाल यादव इटावा में प्रचार मैदान में उतरे रामगोपाल यादव
कुमार अभिषेक
  • इटावा ,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी यूपी के चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. वो इटावा में डेरा जमाए हैं. यहां मुलायम सिंह यादव के समर्थक शिवपाल यादव के हमले से इस गढ़ को बचाने की चुनौती अखिलेश खेमे के सामने है.

'पीएम के दावेदार अखिलेश'
सोमवार को यहां एक जनसभा के दौरान रामगोपाल यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साल 2019 में पीएम की कुर्सी के काबिल दावेदार हो सकते हैं. यादव का कहना था कि पारिवारिक कलह के बाद सीएम की लोकप्रियता बढ़ी है.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि सट्टा बाजार में समाजवादी पार्टी के 300 सीटें जीतने का कयास लग रहा है. उनकी नजर में सट्टा बाजार की अटकलें ही सबसे सटीक ओपिनियन पोल हैं.

विपक्षियों पर निशाना
अपने भाषण में यादव ने विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया. उनके मुताबिक मायावती और मोदी अखिलेश की जीत को सामने देखकर बौखला गए हैं. रामगोपाल यादव का कहना था कि पहले चरण के बाद मोदी और अमित शाह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वो बीजेपी की हताशा का सबूत है.

रामगोपाल यादव की राय में पहले चरण में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है और इससे यूपी की चाक-चौबंद कानून व्यवस्था का सबूत मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement