Advertisement

रोड शो तो देवी-देवताओं की झांकियों की तरह हैं : शरद यादव

जेडी यू नेता शरद यादव ने रोड शो को लोकतंत्र के लिए उचित न ठहराते हुए कहा कि यह बहस को बंद करने वाला है. आजतक से खास बातचीत में शरद यादव ने कहा कि रोड शो एक तरह से वैसे ही है, जैसे देवी-देवताओं की झांकी निकलती है, इसमें भी वैसी ही झांकी दिखा रहे हैं.

जेडी यू नेता शरद यादव जेडी यू नेता शरद यादव
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

जेडी यू नेता शरद यादव ने रोड शो को लोकतंत्र के लिए उचित न ठहराते हुए कहा कि यह बहस को बंद करने वाला है. आजतक से खास बातचीत में शरद यादव ने कहा कि रोड शो एक तरह से वैसे ही है, जैसे देवी-देवताओं की झांकी निकलती है, इसमें भी वैसी ही झांकी दिखा रहे हैं.

शरद यादव ने कहा, 'पहली बात यह है कि यह रोड शो बिल्कुल ही लोकतंत्र में लोकशाही की बहस को बंद करने वाला है. देश के सबसे बड़े सूबे में सरकार बनने वाली है, सूबे का विकास कैसे हो, बेकारी, बेरोजगारी, किसान मजदूर के सारे सवाल हैं, आज उस पर बहस होनी चाहिए थी.'

Advertisement

शरद यादव ने कहा, 'यही लोग कहते थे कि देश में बहुत आतंकवाद है. अब लाखों लोगों के बीच जुलूस निकाल रहे हैं. यह साबित करता है कि देश में किस तरह का वातावरण इन लोगों ने बनाया है. अब तो आतंकवाद के नाम पर जो लोग पकड़े जाते हैं, उस पर भी मुझे संदेह होता है. संसद के भीतर किसी सांसद के साथ एक आदमी के साथ नहीं जा सकता, लेकिन आप बनारस में क्या कर रहे हैं? आप 24 घंटे में 18 घंटे जनता की भीड़ में खड़े हैं तो यह तो सबसे बड़ी एक चीज बताने की होती है कि कैसे इस देश में बहस चल रही है, यह देश शांतिपूर्ण है और इसमें भी आप किसी को पकड़े जा रहे हैं.'

शरद यादव ने कहा, 'आपने पार्लियामेंट को जेल खाना बना रखा हैं और खुद लाखों के बीच में खड़े हैं. पार्लियामेंट में पीएम जाते हैं, तो हम सांसदों को 15 से 20 मिनट रुकना पड़ता है, लेकिन यहां क्या हो रहा है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement