Advertisement

इस नारे के साथ यूपी के चुनावी दंगल में उतरी सपा और कांग्रेस

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन नारे की औपचारिक घोषणा रविवार को लखनऊ में साझा पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे, लेकिन टीम पीके ने शानिवार से ही गठबंधन के ऑफिसियल नारे से लेकर पोस्टर तक दंगल में उतार दिए.

टीम पीके ने गठबंधन के ऑफिसियल नारे से लेकर पोस्टर उतारे टीम पीके ने गठबंधन के ऑफिसियल नारे से लेकर पोस्टर उतारे
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

'यूपी को ये साथ पसंद है,
साइकिल और ये हाथ पसंद है,
तरक्की की ये बात पसंद है.'

इस नारे के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में उतर चुकी है. इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को लखनऊ में साझा पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे, लेकिन टीम पीके ने शानिवार से ही गठबंधन के ऑफिसियल नारे से लेकर पोस्टर तक दंगल में उतार दिए.

Advertisement

राहुल गांधी और अखिलेश यादव पोस्टर में साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के चुनाव चिह्न साइकिल और हाथ भी नजर आ रहे हैं, नीचे लिखा है 'यूपी को यह साथ पसंद है.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का रविवार को लखनऊ में रोड शो भी होगा. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसके साथ ही दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार में उतर जाएंगी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पंजाब के अपने दौरे को छोड़कर यूपी का रुख किया है. राहुल को 29 जनवरी को पंजाब के लांबी में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था, लेकिन अब वह लखनऊ कूच कर गए हैं. लांबी की रैली अब 2 फरवरी को होगी.

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस यूपी के चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरना चाहती है और कहीं ना कहीं 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2017 विधानसभा चुनाव को एक सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement