Advertisement

डिंपल-अखिलेश के SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव जमकर अपने कामों का बखान कर रहे हैं. अपने किए गए कामों को बताने का अखिलेश कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 'आजतक' को दिए खास इंटरव्यू में भी सीएम अखिलेश ने जमकर अपने कामों का प्रचार किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता उनके कामों से संतुष्ट हैं, और एक बार फिर मौका देने जा रही है. उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी अखिलेश के कामों पर मौहर लगाई.

अखिलेश यादव और डिंपल यादव अखिलेश यादव और डिंपल यादव
राहुल कंवल
  • लखनऊ,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव जमकर अपने कामों का बखान कर रहे हैं. अपने किए गए कामों को बताने का अखिलेश कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 'आजतक' को दिए खास इंटरव्यू में भी सीएम अखिलेश ने जमकर अपने कामों का प्रचार किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता उनके कामों से संतुष्ट हैं, और एक बार फिर मौका देने जा रही है. उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी अखिलेश के कामों पर मौहर लगाई.

Advertisement

पढ़े अखिलश और डिंपल के SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें...

1) सिर्फ दिखाने के लिए विकास के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि संतुलित विकास करने का काम किया है. शहर और गांव में संतुलित विकास किया गया.

2) सिर्फ एख एक्सप्रेस के सवाल पर कहा कि 50 जिलों मुख्यालयों को 4 लेन से जोड़ा गया.

3) गोमती रिवर फ्रंट पर कहा कि शहर की नदी साफ सुधरी रहनी चाहिए. गोमती का किनारा पूरे लखनऊ को जोड़ेगा.

4) एक्सप्रेस की लागत ज्यादा होने के सवाल पर कहा कि एक्सप्रेस की कीमत उसके डिजाइन के चलते ज्यादा है. एक्सिस कंट्रोल्ड है और चौड़ीकरण संभव है.

5) लखनऊ में मेट्रो नहीं चलने और उद्घाटन के सवाल पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कोई मेट्रो नहीं चलाई, हमने 2 साल से कम में मेट्रो तैयार कर दी.

Advertisement

6) बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी मार्केंटिंग में आगे है और हम काम में आगे हैं.

7) अखिलेश के साथ-साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी कई सवालों के जवाब दिए. डिंपल ने माना कि सूबे में महिला सुरक्षा एक बड़ा मामला है, लेकिन 1090 के तहत शिकायतों पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ महीनों में स्थिति सुधरी है.

8) कानून व्यवस्था पर सीएम ने कहा कि सबसे बेहतरीन पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम हमने बनाया. यूपी की कानून व्यवस्था में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता.

9) विकास के 2014 लोकसभा चुनाव के बाद होने के सवाल पर कहा कि विकास के काम थोड़े देर से दिखते हैं. हमने गरीब महिलाओं को पेंशन देने का काम शुरू किया है.

10) अपने मंत्री गायत्री प्रजापति पर लगे आरोपों पर कहा कि उन पर कोई आरोप नहीं है. अवैध खनन हुआ है या नहीं आरोप ये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement