Advertisement

तैयारियों का जायजे के बाद बोले उपचुनाव आयुक्त, निष्पक्ष और बेखौफ होंगे चुनाव

दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान चलेगा, 7 लाख दिव्यांगों के नाम अबतक वोटिंग लिस्ट में शामिल किये जा चुके हैं. चुनाव में उनके लिए खास ध्यान होगा, उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

चुनाव आयोग ने लिया जायजा चुनाव आयोग ने लिया जायजा
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरो पर चल रही है. गुरूवार को उपचुनाव आयुक्त विजय देव ने चुनावी तैयारियों को जायजा लेने के बाद दावा किया कि इस बार के चुनाव निष्पक्ष और बेखौफ होंगे, आचार संहिता लागू होते ही इसका अंदाजा भी लग जाएगा. विजय देव ने कहा कि इस बार 24 घंटे के अंदर तमाम पोस्टर-बैनर हटा दिए जायेंगे, 24 घंटे के अंदर सभी शहर और गांव लोगों को साफ़ मिलेंगे. अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बहरहाल कब चुनाव का ऐलान होगा इसपर उप चुनाव आयुक्त ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Advertisement

चुनाव की तैयारियों पर ये बोले उपचुनाव आयुक्त -

  1. चुनाव के दौरान पहली बार सेना के लोगों की ई-बैलेट की व्यवस्था की जाएगी.
  2. पहली बार पुलिस स्टेशन के लिए ऐप तैयार हो रहा है जहां से ये पता चलेगा कि किस थाने में कितने लोगों पर अपराधिक मुकदमे है, किस तरह के आरोप है. सभी अपराधियों का डाटा बैंक होगा.
  3. दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान चलेगा, 7 लाख दिव्यांगों के नाम अबतक वोटिंग लिस्ट में शामिल किये जा चुके हैं. चुनाव में उनके लिए खास ध्यान होगा, उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.
  4. सभी पोलिंग स्टेशन पर पीने की पानी और बिजली की व्यवस्था होगी.
  5. सभी अधिकारियों को निर्देश 24 घंटे के अंदर सभी होर्डिंग और बैनर पोस्टर हटा दिए जायेंगे.

कड़ी सुरक्षा में होगा चुनाव:

  1. भय मुक्त वातावरण में वोटिंग हो इसके लिए कड़ी कारवाई होगी, चुनाव का ऐलान होते सभी अपराधियों या जिनपर नॉन गैर-जमानती वारंट है उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित होगी.
  2. चुनाव के दौरान पेड न्यूज़ पर खासी नजर रखी जा रही है.
  3. अगर किसी थाने में कोई वारदात होगी तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होगी.
  4. नॉन सीरियस रजिस्टर्ड पार्टियां जिनके खिलाफ शिकायत है या मामले है तो उनपर कार्यवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement