Advertisement

सपा के दिल्ली दफ्तर में अभी भी मुलायम ही राष्ट्रीय अध्यक्ष!

समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होने के बाद बेशक अखिलेश गुट के समर्थकों ने लखनऊ समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर कब्जा कर लिया है और उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शिवपाल यादव की नेम प्लेट हटा अपनी नेम प्लेट लगा ली हो लेकिन दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में इसके उलट ही तस्वीर है.

दिल्ली मुख्यालय में नहीं बदली नेमप्लेट दिल्ली मुख्यालय में नहीं बदली नेमप्लेट
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच अभी भी दिल्ली के समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में समाजवादी पार्टी अभी भी एकजुटता दिख रही है. पार्टी मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव के कमरे आमने सामने ही है और अभी भी दोनों के बाहर पुरानी नेमप्लेट ही लगी है. अभी भी मुलायम सिंह के कमरे के आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष और रामगोपाल यादव के कमरे के आगे राष्ट्रीय महासचिव की नेमप्लेट बरकरार है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होने के बाद बेशक अखिलेश गुट के समर्थकों ने लखनऊ समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर कब्जा कर लिया है और उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शिवपाल यादव की नेम प्लेट हटा अपनी नेम प्लेट लगा ली हो लेकिन दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में इसके उलट ही तस्वीर है. दफ्तर के कर्मचारियों के अनुसार अभी उनके पास अभी उनके पास इस बाबत कोई आदेश नहीं आया है, हालांकि उन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं बोला लेकिन उनका कहना था कि परिवार अभी भी एक ही है. इससे पूर्व जब पहली दफा रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया था, तब नेम प्लेट को हटा लिया गया था लेकिन उनकी वापसी के बाद नेम प्लेट को वापिस लगा दिया गया.

शुरु हुई कब्जे की जंग
इसी बीच दो फाड़ हो चुकी समाजवादी पार्टी में अब उसके चुनाव चिह्न पर 'कब्जे' की जंग शुरू हो गई है. जंग इस बात की कि आखिर साइकिल की सवारी करेगा कौन? पिता मुलायम और बेटे अखिलेश गुट दोनों ही साइकिल चुनाव चिह्न पर दावा जता रहे हैं. दोनों ही गुटों ने साइकिल पर अपनी दावेदारी को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग से समय मांगा है. मुलायम सिंह और अमर सिंह 4 बजे चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचेगे. वहीं रामगोपाल ने अब तक चुनाव आयोग से मिलने का समय नहीं मांगा है. मुलायम सिंह यादव सोमवार को दिल्ली में ही अमर सिंह से मुलाकात करेंगे और उनके साथ शिवपाल यादव भी होंगे. अमर सिंह लंदन से दिल्ली पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement