Advertisement

'संकटमोचक' आजम बोले- झगड़े से मुस्लिम समुदाय निराश

आजम खान का कहना है कि उन्हें इस मामले में एक बार कामयाबी मिली और अगर हालात ने साथ दिया तो फिर इसके लिए कोशिश जरूर करेंगे. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि अब सुलह का कोई रास्ता नहीं बचा है.

संकटमोचक आजम करेंगे सुलह की कोशिश संकटमोचक आजम करेंगे सुलह की कोशिश
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

समाजवादी पार्टी में मचे दंगल में कुछ दिन पहले संकटमोचक बन कर उभरे आजम खान एक बार फिर सुलह कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. आजम ने कहा कि मेरी भी कुछ लिमिट है लेकिन मैं उस लिमिट के अंदर रहकर भी पूरी कोशिश करुंगा. आजम बोले कि पार्टी में चल रहे इस झगड़े से मुसलमान समुदाय काफी निराश है, मुसलमान हमेशा चाहते है कि हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोके. झगड़े से मायूसी और फिक्रमंदी का समय है, अभी भी कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

आजम खान का कहना है कि उन्हें इस मामले में एक बार कामयाबी मिली और अगर हालात ने साथ दिया तो फिर इसके लिए कोशिश जरूर करेंगे. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि अब सुलह का कोई रास्ता नहीं बचा है. अखिलेश और रामगोपाल के निलंबन पर उन्होंने कहा कि किसने सोचा था 24 घंटे में निलंबन वापस होगा. मुलायम सिंह यादव के हस्ताक्षर विवाद पर आजम बोले कि एक हस्ताक्षर छोटे फॉर्म में है और पूरा पूरी तरह से लिखा गया है. वहीं मुलायम सिंह की ओर से हस्ताक्षरों पर कोई भी बयान नहीं आया है.

आजम खान ने पीएम मोदी की रैली पर कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हुए है, आजम खान बोले कि अगर इस प्रकार की राजनीति हुई तो यह बहुत बुरा होगा.

Advertisement

चुनाव आयोग से मिले मुलायम
इससे पहले सोमवार दोपहर मुलायम सिंह के दिल्ली वाले आवास पर करीब 2 घंटे तक अखिलेश विरोधी गुट के नेताओं की बैठक चली, जिसमें खुद मुलायम सिंह , शिवपाल यादव, अमर सिंह, जयाप्रदा और अंबिका चौधरी शामिल हुए. बैठक के बाद मुलायम, शिवपाल, अमर सिंह और जया प्रदा चुनाव आयोग में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. चुनाव आयोग को मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की जानकार दी. सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने आयोग को बताया कि दूसरे खेमे की राजनीतिक कार्यवाही पार्टी संविधान के खिलाफ है और जो रामगोपाल ने अधिवेशन बुलाया वो असंवैधानिक है, क्योंकि रामगोपाल और अखिलेश यादव को पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है. आयोग के सामने मुलायम ने 'साइकिल' चुनाव चिन्ह पर भी अपना हक जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement