Advertisement

रामगोपाल का दावा- 229 में से 212 विधायक उनके साथ, EC से मिलेगा अखिलेश खेमा

वहीं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोंकने के लिए अखिलेश गुट फिर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा, जिसमें वह अपने समर्थन के सभी विधायक, सांसद और एमएलसी की लिस्ट सौंपेगा.

साइकिल पर रामगोपाल का दावा साइकिल पर रामगोपाल का दावा
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

लखनऊ में समाजवादी पार्टी में चल रही सुलह की कोशिशों के बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने एक अलग ही दांव चल दिया है. रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि 229 में से 212 विधायक अखिलेश यादव के साथ हैं. रामगोपाल के मुताबिक 68 में से 56 एमएलसी और कुल 24 में से 15 सांसद अखिलेश गुट के साथ हैं और यही दावा वह चुनाव आयोग में दायर करेंगे. रामगोपाल यादव बोले कि असली समाजवादी पार्टी वही है जो अखिलेश यादव के साथ है, हम चुनाव जीतकर अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. उन्होंने दावा किया कि साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश गुट को ही मिलना चाहिए.

Advertisement

वहीं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोंकने के लिए अखिलेश गुट फिर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा, जिसमें वह अपने समर्थन के सभी विधायक, सांसद और एमएलसी की लिस्ट सौंपेगा. यह मुलाकात शुक्रवार शाम 3 से 4 बजे तक हो सकती है. अखिलेश खेमा चाहता है कि वह मुलायम के खेमे से पहले सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी कर लें, जिसके कारण दूसरा गुट अपना मजबूत दावा पेश ना कर पाए. वहीं अखिलेश गुट ने बैंकों को भी सूचना दी है कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के दस्तखत से ही बैंक से राशि निकाली जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement