Advertisement

वाराणसी में अमित शाह का दावा- यूपी में फिर बीजेपी की आंधी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि नोटबंदी के मसले पर यूपी की जनता बीजेपी सरकार के साथ खड़ी है. अमित शाह ने शुक्रवार को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया, चाहे नोटबंदी हो आरक्षण का मुद्दा या अखिलेश और राहुल से जुड़ा सवाल हो.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता अमित शाह
अशोक सिंघल
  • वाराणसी ,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि नोटबंदी के मसले पर यूपी की जनता बीजेपी सरकार के साथ खड़ी है. अमित शाह ने शुक्रवार को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया, चाहे नोटबंदी हो आरक्षण का मुद्दा या अखिलेश और राहुल से जुड़ा सवाल हो.

अमित शाह का कहना है कि नोटबंदी देश के हित में है और उत्तर प्रदेश की जनता इस फैसले के साथ है. अमित शाह ने कहा कि आरक्षण की जो मौजूदा व्यवस्था है वह ठीक है और उसे बनी रहनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी. अभी तक बीजेपी चुनाव जीत चुकी है और आने वाले दो चरणों में भी उत्तर प्रदेश की जनता उनको भारी मतों से जितवाएगी..

Advertisement

अमित शाह का दावा है कि उत्तर प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति भारी उत्साह है. जिस प्रकार लोकसभा 2014 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जितवाया, उसी प्रकार इन विधान सभा चुनावों में भी उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है्..

अमित शाह का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, गुस्सा है. 15 साल तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का शासन चला है. यही दोनों पार्टियां का राज करती रही हैं. इन दोनों पार्टियों से जनता नाउम्मीद हो चुकी है. इसलिए बीजेपी से लोगों की अपेक्षाएं हैं..

अमित शाह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बेरोजगारी बढ़ी है. पार्टी अध्यक्ष का यह कहना है कि बहुजन समाज पार्टी भी गुंडा मुक्त शासन देने की बात कैसे कर सकती है, जबकि उन्होंने भी उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े अपराधियों को पार्टी में टिकट दिया है. अमित शाह का कहना है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था इस कदर लचर है कि गायत्री प्रजापति के सामने यहां के मुख्यमंत्री लाचार हैं. पुलिस लाचार है और उनको पकड़ नहीं पा रही है..

Advertisement

उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन की शुरुआत उसी दिन हो जाएगी जिस दिन बीजेपी की सरकार यहां बन जाएगी. अमित शाह का कहना है कि राहुल और अखिलेश की जोड़ी से कुछ फायदा होने वाला नहीं है, दोनों के मिलने से अखिलेश की स्थिति और खराब हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement