Advertisement

यूपी चुनाव : पांचवें चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी, जगदंबिका पाल और विधानसभा स्पीकर एवं सपा नेता माता प्रसाद पांडेय जैसे दिग्गजों की परीक्षा होगी.

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है
राकेश चंद्रा
  • लखनऊ,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी, जगदंबिका पाल और विधानसभा स्पीकर एवं सपा नेता माता प्रसाद पांडेय जैसे दिग्गजों की परीक्षा होगी.

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना था. हालांकि आलापुर की सुरक्षित विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मौत के बाद उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है और अब इस चुनाव में 51 सीटों पर ही मतदान होगा.

Advertisement

इस पांचवें चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी की चार सीटें भी शामिल हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी की फायर ब्रांड महिला नेता स्मृति ईरानी की भी प्रतिष्ठा दाव पर है. इससे पहले 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में इन चार सीटों में दो पर कांग्रेस और दो पर सपा का कब्ज़ा था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस आगे थी.

वहीं गांधी खानदान के ही दूसरे नेता वरुण गांधी की बात करें, तो पांचवें चरण में उनकी भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. वरुण आजकल पार्टी से नाराज चल रहे हैं और शायद यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें प्रचार से दूर रखा है. इस चरण में उनके संसदीय क्षेत्र की पांच सीटें दाव पर लगी हैं. सुल्तानपुर की इन सीटों पर 2012 के चुनाव में सपा ने कब्ज़ा किया था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में इन पांचों सीट पर बीजेपी को बढ़त थी.

Advertisement

इस चरण में डोमरियागंज की पांच सीटों पर भी वोटिंग होनी हैं, जहां बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल और वरिष्ठ सपा नेता व यूपी विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय की प्रतिष्ठा दाव पर है. लोकसभा चुनाव में इन पांच सीटों में से चार पर बीजेपी को बढ़त थी, जबकि एक सीट (इटावा) पर बसपा आगे थी. वहीं 2012 के विधानसभा चुनावों को देखें, तो यहां तीन सीटों पर सपा जीती थी, जिनमें माता प्रसाद पांडेय भी शामिल थे. वहीं बीजेपी तथा पीईसीपी को एक-एक सीट से जीत मिली थी.

इसी चरण में फैजाबाद यानि अयोध्या में भी मतदान होना है. एक जमाने में बीजेपी के लिए अयोध्या आन-बान और शान हुआ करती थी, लेकिन गुजरते वक्त के साथ वक्त बीजेपी ने इस मुद्दे को भुला दिया. फैज़ाबाद जिले की बात करें तो यहां की पांचों सीट पर 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी आगे रही थी, वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में यहां की चार सीटों पर सपा का कब्ज़ा था, बस रूदौली की एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

पांचवें चरण की 51 सीटों पर 2012 की दलीय स्थिति
•सपा -36
•बीजेपी-5
•कांग्रेस -5
•बसपा-3
•पीईसीपी -2

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement