Advertisement

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का रियलिटी चेक

यूपी के विधानसभा चुनावों में अब वाराणसी सियासत का नया रण बन चुका है. यहां सभी राजनीतिक शहर के विकास को लेकर अपने-अपने दावें कर रहे हैं. ऐसे में आजतक ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट जाकर लोगों से बात की और वाराणसी में घाटों की सफाई पर लोगों की राय जानने की कोशिश की.

दशाश्वमेध घाट का रियलिटी चेक दशाश्वमेध घाट का रियलिटी चेक
हिमांशु मिश्रा
  • वाराणसी,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

यूपी के विधानसभा चुनावों में अब वाराणसी सियासत का नया रण बन चुका है. यहां सभी राजनीतिक शहर के विकास को लेकर अपने-अपने दावें कर रहे हैं. ऐसे में आजतक ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट जाकर लोगों से बात की और वाराणसी में घाटों की सफाई पर लोगों की राय जानने की कोशिश की.

घाट पर मौजूद लोगों का मानना है कि कुछ काम तो हुए हैं, लेकिन अभी बहुत काम होने बाक़ी हैं. ये लोग साथ कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जो मोटर बोट दी गई है, वह बरसात के मोसम में काम ही नहीं करती. कुछ लोगों की यह भी शिकायत थी कि घाट पर मां गंगा के बड़े पोस्टर के साथ टॉयलेट बना हुआ है, जो ठीक नहीं है. कई बार शिकायत करने के बाद भी टॉयलेट को नहीं हटाया जा रहा है.

Advertisement

वहीं गंगा की सफाई के सवाल पर घाट पर रहने वाले लोगों का कहना था कि जब गंगा में नालों का गंदा पानी आता रहेगा, तब तक नदी की सफाई संभव नहीं. वह कहते हैं, नालों को रास्ता मोड़ना बेहद जरूरी है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.'

शिव की नगरी वाराणसी दुनिया भर के पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यहां देश विदेश से जितने पर्यटक आते हैं, उनके हिसाब से यहां सुविधाओं का खासा अभाव है.

वाराणसी में विकास के अभाव को लेकर इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिकायतें हैं. कई लोगों ने आजतक से बातचीत में कहा, 'मोदी जी ने जितने वादे किए थे, उनमें से कई अब भी अधूरे हैं. घाटों का नवीनीकरण नहीं हुआ है. मोदी जी को एक बार ख़ुद आकर इन घाटों की हालत देखनी चाहिए कि यहां कितना काम हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement