Advertisement

बिजनौर में गांववालों ने किया चुनाव बहिष्कार, सूने पड़े चुनाव केन्द्र

पश्चिम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के भारी मतदान के बीच कुछ गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. बिजनौर जिले के नहटौर विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले शेखपुरा और अमीनाबाद गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.

बिजनौर बिजनौर
आशुतोष मिश्रा
  • बिजनौर,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पश्चिम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के भारी मतदान के बीच कुछ गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. बिजनौर जिले के नहटौर विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले शेखपुरा और अमीनाबाद गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. शेखपुरा गांव के लोगों ने बहिष्कार के लिए गांव का विकास ना होना और नई परिसीमन का हवाला दिया. शेखपुरा गांव में कुल 448 वोट हैं लेकिन सिर्फ एक शख्स ने मतदान किया. अधिकांश गांव वालों का मानना है कि पहले प्रशासनिक दफ्तर उनके गांव के नजदीक थे लेकिन अब वे दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और गांव का विकास रुक गया है.

अमीनाबाद गांव के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया है. इस बहिष्कार के पीछे वे सालों से गांव के भीतर न बनने वाली सड़क का हवाला देते हैं. इस गांव में कुल 375 वोटर हैं. इस गांव के बाशिंदे प्रदीप कहते हैं कि वे गांव की सड़क को पक्की करवाने के लिए कई बार विधायक से मिले मगर उनका काम नहीं हुआ. उस सड़क के न होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने-आने में खासी दिक्कत होती है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इन गांववालों से वोट डालने की अपील कर रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement