आजमगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बहुत सारी योजना लेकर आए हैं, लेकिन जनता तक कुछ नहीं पहुंच पाई है. क्योंकि बीच में सपा सरकार सब रोक देती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आप मोदी जी से सवाल कर रहे हैं, 60 साल तक आपके परिवार ने क्या किया है. आप पहले इसका जवाब दें फिर बीजेपी से सवाल करें कि उसने तीन साल में क्या किया है.