कैराना में वोटिंग के बीच अपने ही बयान से पलटते हुए बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने कहा कि हिंदू पलायन नहीं अपराध की वजह से पलायन है मुद्दा. हुकुम सिंह की बेटी कैराना से उम्मीदवार हैं.
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि कभी हिंदू पलायन की बात उठाई ही नहीं. कैराना में अपराध की वजह से पलायन खास मुद्दा है.