उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने शनिवार को लखनऊ के ताज होटल में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गठबंधन के बाद यूपी की कुछ सीटों पर सपा और कांग्रेस की बीच फंसे पेंच पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ सींटों पर विवाद को ज्यादा तूल दिया जा रहा है. यूपी की 99 फीसदी सीटों पर कोई विवाद नहीं है.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग गठबंधन से डर गए हैं. अखिलेश और राहुल ने जनता से साझा वादे किए. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली सस्ती की जाएगी. युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. हर जिले के 4 लेन रोड से जोड़ेगे. 10 लाख दलितों को घर दिए जाएंगे.