कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद पहली बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि वे इस गठबंधन से निजी तौर पर काफी खुश हैं. राहुल ने इस गठबंधन की तुलना गंगा-यमुना के मिलन से कर कहा कि इससे जनता को राहत मिलेगी.
वहीं यूपी के सीएम अखिलेश ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ केंद्र में भी साथ रहे हैं. ये विकास का गठबंधन है, जनता का गठबंधन है. जनता चाहती थी कि गठबंधन हो. कांग्रेस के साथ और तेजी से काम होगा. गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोगों का भरोसा बढ़ेगा और यूपी की जनता को साथ लेकर चलेंगे.
joint press conference of uttar pradesh cm akhilesh yadav and congress vice president rahul gandhi ahead of election