उत्तर प्रदेश में चुनावी रस्साकसी चरम पर है. लालू यादव अखिलेश यादव के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को लालू यादव ने बलिया में ठेठ भोजपुरी अंदाज में पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. बिहार में बीजेपी की खटिया खड़ी करने वाले लालू अब यूपी के मैदान में भी अपने पुराने अंदाज में गोले दाग रहे हैं.
बिहार से लगे उत्तर प्रदेश के इलाकों में लालू ने अखिलेश के पक्ष में धुंआधार प्रचार का बीड़ा उठाया है. राजनीति के धुरंधर लालू के भाषण में भोजपुरी का इस्तेमाल अनायास ही नहीं था, वो सीधे पब्लिक से जुड़ने के माहिर खिलाड़ी रहे हैं.