प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया. प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम बनारस की सड़कों पर उमड़ पड़ा. लोग कई तरह के नारे लगा रहे थे जिसमें 'सुबह बनारस, शाम बनारस: मोदी तेरे नाम बनारस', मोदी, मोदी, जैसे नारे शामिल हैं. प्रधानमंत्री हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में रोड शो किया था जिस सीट से वह सांसद हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी.