यूपी में पांचवें दौर के मतदान से पहले एक बार फिर बिजली को लेकर घमासान मचा हुआ है. पीएम मोदी ने बिजली को लेकर सूबे की अखिलेश सरकार पर कुछ दिन पहले वार किया था. अब मोदी सरकार पर सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने पलटवार किया है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. अखिलेश यादव ने त्योहारों पर बिजली सप्लाई में भेदभाव के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पीएम गंगा की कसम खाकर कहें कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली नहीं आती.