नारियल के जूस की बात पर राहुल का मज़ाक उड़ानेवाली बीजेपी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. उसका दावा है कि पूरे भाषण में कहीं भी राहुल ने नारियल के जूस की बात कही ही नहीं, बल्कि राहुल ने पाइनएप्पल के जूस के बारे में कहा था.
यूपी के चुनाव में मायावती जिस जोड़ी को गुरू-चेला कहती हैं, वो जोड़ी कह रही है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नारियल का जूस लंदन में इंपोर्ट करने की बात कही है, जबकि नारियल का जूस नहीं पानी होता है. तो ये बात साफ है कि जो बात राहुल गांधी ने कही नहीं थी, उस पर बीजेपी ने उनका मज़ाक बनाने की कोशिश की.