प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही हिन्दुत्व विचारक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके बाद पीएम मोदी ने वाराणसी के टाउनहॉल में भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वे अब तक काशी के लोगों से नहीं मिल पाए थे, इसके बावजूद यहां के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया.
पीएम ने कहा, 'मैं पहला इंसान ऐसा था जो यहां चुनाव लड़ रहा था लेकिन 2014 में चुनाव आयोग ने सभा नहीं करने दी. आज मैं जब काल भैरव के दर्शन करने जा रहा था तो खुली जीप में निकला और लोगों के दर्शन का अवसर मिला'. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भले ही प्रधानमंत्री हो लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता भी है.