आज मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की और तीन पार्टियों पर जबरदस्त हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया.
पीएम ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं कराएंगे, तब तक यहां सुख-चैन नहीं आएगा. सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर पीएम ने कहा कि अभी ये कांग्रेस वाले गांव-गांव जाकर उत्तर प्रदेश को कैसे लूटा जा रहा है, बताते थे. रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि आप उसके गले लग गए?
PM Narendra Modi speech in Meerut Uttar Pradesh attack on sp congress bsp