प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मेरठ का पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला. 1857 की क्रांति में मेरठ की अहम भूमिका है. यहां के मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की थी.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश को नुकसान पहुंचाने का कोई काम नहीं किया. मुझे अभी भी यूपी का कर्ज चुकाना है. पीएम ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. उन्होंने SCAM का मतलब बताते हुए कहा कि S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा.