प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो तो शाम को शुरू हुआ, लेकिन काशी पर मोदी का बुखार दिनभर से ही चढ़ा हुआ था. कमल निशान वाली साड़ी पहने महिलाएं बीजेपी को समर्थन का इजहार कर रही थीं, तो मोदी के मास्क लगाकर सड़कों पर दौड़ते और गाड़ियां चलाते काशी के लोग किसी मेले की खुमारी सा माहौल गढ़ रहे थे.
खुली गाड़ी पर जब पीएम मोदी पांडेयपुर के लिए निकले तो सड़क के दोनों ओर ओवरब्रिज पर, घरों की छत पर से लोगों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. आठ कैमरों की नजर से देखें 'मोदीमय' हुए वाराणसी की तस्वीरें.