'आज तक' की इलेक्शन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जा पहुंची है. सुल्तानपुर वीवीआईपी चुनावी क्षेत्र रहा है. राजीव गांधी और राहुल गांधी की लोकसभा सीट अमेठी पहले सुल्तानपुर जिले में ही थी. अब अमेठी अलग जिला बन चुका है. बीजेपी नेता वरुण गांधी सुल्तानपुर के सांसद हैं.
सुल्तानपुर कहने भर को वीवीआईपी क्षेत्र है, सत्ता में बैठी समाजवादी पार्टी के पांच-पांच विधायक हैं, लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. अतिक्रमण के मारे शहर का बुरा हाल है. घंटों ट्रैफिक जाम आए दिन की समस्या है. 'राजतिलक' में जानें जनता की नजरों में कौन है सुल्तानपुर का सुल्तान?