आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह,, कल मायावती पर हमला बोलने के दौरान शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अजित सिंह अपने सियासी दुश्मनों को निशाने पर ले रहे थे.जाटलैंड की राजनीति के कर्णधार चौधरी अजीत सिंह एक अरसे बाद इतने मुखर दिखे.
यूपी में पहले दौर के चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन अपना गढ़ बचाने की कसरत में अजीत सिंह ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. जाटलैंड की राजनीति के सूरमा माने जाने वाले अजीत सिंह ने हर रैली में अपने विरोधियों को ठेठ जाट अंदाज में पटखनी दी, लेकिन बागपत में मायावती पर हमले के दौरान उनकी जुबान कुछ ज्यादा ही फिसल गई.