गांधी प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर लखनऊ के हजरत गंज से सपा-कांग्रेस का रोड शो शुरू हुआ. ये रोड शो 8 से 10 किलोमीटर तक था और चुनावी रथ पर मुलायम सिंह और सोनिया गांधी की तस्वीरें लगाई गई थीं. इस रोड शो का रूट मुस्लिम बहुल इलाकों को छुता हुआ रहा.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रोड में भाग लिया. किसी ने प्रियंका गांधी, तो किसी ने डिंपल यादव के पोस्टर पकड़ रखे थें. इस रोड शो को राहुल-अखिलेश का शो कहा जा सकता है क्योंकि इनके अलावा और कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया.
samajwadi party and congress road show with rahul gandhi akhilesh yadav at lucknow