समाजवादी पार्टी के नेता ने विवादित बोल बोले हैं. सुप्रीम कोर्ट ने धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने पर रोक लगा चुकी है. यह चुनाव आचार संहिता के भी खिलाफ भी है. लेकिन यूपी के कासगंज में इसकी सरेआम धज्जियां उंड़ी. आप भी देखिए वारयल वीडियो में समाजवादी प्रत्याशी क्या कुछ कह रहे हैं.
यह वीडियो सोशल साइड पर वायरल है. इस वीडियो में जो शख्स दिख रहे हैं. वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं और उनका नाम हसरत उल्ला खान हैं. वो यूपी के कासगंज में बाकायदा प्रत्याशी हैं. लेकिन बोल तो देखिए. 6 फरवरी को कासगंज की मस्जिद में उन्होंने जो कुछ कहा उसकी इजाजत कम से कम संविधान और आचार संहिता नहीं देती है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने पर रोक लगा रखी है. लेकिन ये महाशय बेपरवाह है और चुनाव जीतने के लिए खुलकर धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.